India Won by 52 runs

Womens World Cup 2025: आज के ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 फाइनल में भारत की महिला टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डॉ. डी वाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में मैदान में उतरी है। भारत के लिए यह फ़ाइनल मैच बेहद खास है क्योंकि टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराया था। नीचे आज के फाइनल में खेलने वाली भारतीय टीम की जानकारी और अब तक की रणनीति, प्रदर्शन का विस्तृत विश्लेषण दिया गया है।

भारत की ऐतिहासिक जीत

2025 महिला विश्व कप भारत के लिए बेहद खास रहा, क्योंकि यह पहली बार हुआ जब फाइनल मैच में न तो ऑस्ट्रेलिया और न ही इंग्लैंड शामिल थे। भारतीय महिला टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार क्रिकेट खेला और कई चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी मजबूती को साबित किया। टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खिलाड़ियों को सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतारा, जिससे टीम ने बेहतरीन टीमवर्क दिखाया और इतिहास रच दिया।

टॉस जीतकर भी टिम साऊथ अफ्रीका ने ली गेंदबाजी करने का निर्णय

आज के मैच मे जब बारिश का संकट मंडरा रहा था बाद मे वो थम गया फिर जब शाम 5 बजे मैच हुआ और टिम साऊथ अफ्रीका के टिम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और भारत के टिम को कम से कम रनों मे पकड़ मे रखना चाहा पर आज शुरुवात मे नहीं देखा गया।

भारत की आज के खेल का बल्ले बाजी का प्रदर्शन

आज भारत ने शुरुवात बोहोत ही बेहतर की थी स्मृती मंदना शेफाली वर्मा ने बड़ी तूफान बल्लेबाजी की स्मृति ने 45 रनों की पारी खेली तो शेफाली ने 87 रन जोड़े जिसमे 7 चौकर ओर 2 सिक्स लगाये आज जेमीमा रोड्रिक्क्स को थोड़ा जल्दी घर जाना पड़ा 24 रनों की पारी खेली कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आज 20 रन बनाके आऊट हो गयी आज के मैच की रियल हीरोइन रही दीप्ति शर्मा 58 रनों की पारी के साथ आज 5 विकेट भी लिये।

भारतीय गेंदबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन

आज की गेंदबाजी में राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर और दीप्ती शर्मा ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। हर गेंद में फील्डिंग और रणनीति का अद्भुत संयोजन दिखा, जिससे विरोधी टीम को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। स्नेह राणा भी अपने अनुभव का लाभ फाइनल में पूरी तरह दिखाने में सफल रहीं। राधा यादव ने जो दबाव टिम अफ्रीका पे डाला था जो बोहोत मजबूत था बाद मे फिर दीप्ति ने जो आज 5 विकेट ली ये वो देखने जैसे है।

फाइनल मुकाबले का रोमांच खेल जो भारत की और चला गया ए

फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शुरूआती विकेट गिरने के बावजूद, भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने पारी को संभाला, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर ने बल्लेबाजी में गहराई दिखाई। अंतिम ओवरों में दीप्ती शर्मा और अमनजोत कौर ने अहम योगदान देकर स्कोर को मजबूत किया। पूरी भारतीय टीम ने मिलकर प्रयास किया, जिससे टीम ने एक मजबूत लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा।

कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट की शतकी पारी फिर भी नहीं जीत पायी साऊथ अफ्रीका महिला टिम

आज जिस माइड सेट से टिम साऊथ अफ्रीका खेल रही तो बो बड़िया थी कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 101 रनों की पारी खेली पर साथ मे और कोई भी ज्यादा देर तक उनके साथ टीका नहीं नतीजे के तौर एक के बाद एक विकेट गिरते रहे फिर भी कप्तानी परी खेली आखिर दीप्ति के गेंद पे कैच आउट हो गयी

आखिर मे लोरा ने कहा दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोलवार्ड्ट ने भी मैच को लेकर कहा, “यह भारत में खेलना बहुत खास है, मगर पूरे स्टेडियम का समर्थन भारत को जरूर दबाव में लाएगा। हमें अपनी रणनीति के अनुसार खेलना होगा।”।

आज के फ़ाइनल मैच का हाइलाइट देखने के लिए Hotstar देखे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *