Womens World 2025: आज दिन भारत के इतिहास मे एक अच्छा दिन है 2017 के बाद आज फिर से 2025 मे भारत के महिला क्रिकेट को विश्व कप जीतने का मौका मिला है। आज सेमीफाइनल के इस मैच ने टिम भारत ने ऑस्ट्रेलिया जैसी चैंपियन टिम को 5 विकेट से हराया नवी मुंबई के डी वाय पाटिल स्टेडियम मे खेले गये इस मैच मे आज भारत की महिला टिम ने जादू दिखाया और आज की खेल सबसे बड़िया खेला जेमीमा रोड्रिक्क्स 127 रनों की पारी खेली

आज दिखा डी वाय पाटिल स्टेडियम मे बड़ा जल्लोश हर तरफ टिम इंडिया की नारे बाजी से गुंजा स्टेडियम

आज का महिला विश्व कप का सेमीफाइनल का मैच नवी मुंबई के डी वाय पाटिल स्टेडियम मे हुआ जो आज लगभग टिम इंडिया के फँस से भरा हुआ था काफी दिनों से भारत की महिला टिम को बड़ा ही प्रोस्तहन मिल रहा है और आब उसी दौरान आज की जीत पिछले कई सालों का Wold Cup 2025 का किताब जीतने का मौका लेके आयी है येसा लग रहा है आज भारत के बैटिंग आची रही जेमीमा ने आज का जो खेल खेला है वो सबसे बड़िया है।

फ़ाइनल मैच मे पोहचते हुयी भावुक कप्तान और पूरी भारत की महिला टिम

Womens World cup 2025 का आज का सेमी फाइनल का मैच भारत ने जीत लिया है टिम औस्ट्रेलिया की 5 विकेट से भारत ने एक बड़ी जीत आपने नाम की है। मैच ले लास्ट 10 ओवर मे लग रहा था की अब जितना मुश्किल है । पर ये मुश्किल काम आसान किया कप्तान हरमन प्रीत ने 88 रनों की पारी खेली और सबसे आज का बड़िया खेल खेला वो जेमीमा ने 127 रनों की पारी खेली जब जीत के करीब भारत गया तब सभी की आखे नम हो गयी थी हर एक खेलाडी भाऊक हो गया था कप्तान हरनाम प्रीत की भी आखे भर आयी जब आखिरी चौकार लगा और जीत आपने नाम हिई थी

जेमीमा रोड्रिक्क्स की शानदार पारी 127 नॉट आउट खेलते भारत को मिली ऐतिहासिक जीत

जेमीमा रोड्रिक्क्स की शानदार पारी रही जिसमें उन्होंने 127 रन नॉट आउट खेलकर भारत को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई। उनकी इस जोश से भरी और संयमित बल्लेबाजी ने टीम को मुश्किल स्थिति से उबारते हुए लक्ष्य तक पहुंचाया। रोड्रिक्क्स की यह पारी न केवल ताकतवर थी बल्कि बहुत ही रणनीतिक भी, जिससे भारत ने महत्वपूर्ण मैच में जीत हासिल की। यह पारी भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक नया कीर्तिमान साबित हुई है और टीम के लिए गर्व का क्षण है।

कप्तान हरमनप्रीत कौर 88 रनों की पारी भारी पड़ी टिम ऑस्ट्रेलिया पे

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आज की पारियों में 88 रनों की जोरदार पारी खेलते हुए टीम ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ी। उन्होंने इस मैच में 10 चौके और 2 छक्के लगाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। आज हरमनप्रीत ने दृढ़ निश्चय किया था कि वे जीत के लिए ही मैदान छोड़ेंगी, और उन्होंने अपनी पारी में उसी भावना को बेहतरीन तरीके से दर्शाया। उनकी यह मेहनत और जुझारूपन टीम की जीत के लिए निर्णायक साबित हुआ।

सेमी फाइनल के इस मुक़ाबले मे कौन कैसा खेला देखते है

ऑस्ट्रेलिया टिम के आज टॉस टिटके पेहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया और शुरुवात से ही रनों के पीछे भागते भारत के सामने 338 का बड़ा लक्ष्य रखा जिसमे फोबी लिचफिल्ड ने सबसे ज्यादा 119 रनों की पारी खेली और साथ मे एलिस पेरी ने 77 रनों की पारी खेली बेथ मूनी ने 24 रन बनाए ,अ‍ॅशले गार्डनर 63 रनों जोड़े 49.5 ओवर मे टिम औस्टेलिया ने 338 रनों की पारी खेली

भारत की बल्ले बाजी मे आज बड़ा जादू देखने मिला शुरवात मे विकेट शेफाली वर्मा का विकेट केवल 10 रन बनके बाहर हो गयी आगे स्मीर्थी मंधाना ने 24 रनों की पारी खेली और बाद मे आई जेमीमा ने 127 रनों की जीत की पारी खेली कप्तान हरमनप्रीत ने भी 88 रनों की पारी खेली जो भारत को विश्व कप के नजदीक लेके आयी आज 338 रनों का बड़ा लक्ष्य भारत ने टिम ने पार किया है और जीत आपने नाम की है

आब देखना है की 2 नवम्बर कौन जीतेगा विश्वकप भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस खेल को जरूर देखे

आज के मैच के हाई लाईट देखने के लिए https://www.hotstar.com/ पे जाये और देखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *