प्रियांश आर्या

Tata Ipl T20 Update : टाटा आईपीएल 2025 कल का खेल पंजाब किंग और चेन्नई सुपर किंग मे न्यू चंडीगढ़ मे उनके अपने घरेलू मैदान मे हुआ कल के खेल CSK के लिये अच्छा मौका था अपनी 2025 की लगातार हारती पारी को तोड़ देने के लिये पर इस बार किंग्स पंजाब PKBS का Priyansh Aarya ने सीएसके के टिम के छक्के छुड़ाये 42 गेंद मे 103 रनों की पारी खेल चेन्नई सुपर किंग को 18 रनों से हराया

प्रियांश आर्या की तूफ़ान बल्लेबाज़ी CSK हो गये हैरान किंग पंजाब के कक्ष मे ख़ुशी का माहोल

इस बार किंग पंजाब और एक नये चहरे को मौका दिया उनमे से एक है प्रियांश आर्य जो एक उभरते हुए भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेल से सुरुवात की है। केवल 24 वर्षीय प्रियांश ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 42 गेंदों में 103 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें सात चौके और नौ छक्के शामिल थे। यह पारी IPL इतिहास में संयुक्त रूप से चौथा सबसे जलद शतक माना जाता है।आगे हम देखेंगे और जानेगे Priyansh Aarya के बारे मे।

प्रियांश की क्रिकेट की शुरुवात और उनका व्यक्तिगत जीवन कैसा है।

प्रियांश एक 24 साल के यंग क्रिकेटर है।दिल्ली के निवासी प्रियांश अपने परिवार के साथ रहते हैं। मैदान के बाहर, मतलब क्रिकेट के अलावा उन्हें संगीत सुनना और किताबें पढ़ना पसंद है। Priyansh अपने फिटनेस पर विशेष ध्यान देते हैं और योग तथा ध्यान को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा मानते हैं। प्रियांश ने कहा है की वो अपने खेल में आक्रामकता और आत्मविश्वास के लिए युवराज सिंह और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों से प्रेरणा को सामने रख कर आगे बढ़ रहे है । उनका मानना है कि इन दिग्गजों की बल्लेबाजी शैली ने उन्हें अपने खेल को निखारने में मदद की है।

प्रियांश आर्य और शशांक सिह ने की खेली तूफानी पारी पंजाब किंग्स ने चेन्नई को दी 18 रन की करारी शिकस्त

आज का जो खेल था वो पंजाब के होम मैदान मे था तो जाहीर है उनको इसकी पूरी जानकारी थी इसी लिये शायद टॉस जीतने के बाद भी किंग पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया था।आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने इस बार तीसरी बार ये जीत हासिल की है। मोहाली में खेले गए हाई स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन से हराकर न सिर्फ दो अंक बटोरे, बल्कि प्लेऑफ की दौड़ में भी नया जोश भर दिया

CSK चेन्नई की रणनीति में उलझन, डेवोन कॉनवे का ‘रिटायर्ड आउट’ चौंकाने वाला फैसला रहा अच्छी परी चलते अलग रणनीति

टिम पंजाब ने 219 रनों का लक्ष्य जीतने के लिए चेन्नई सुपर किंग से सामने रखा था।शुरुवात से ही आक्रमक खेल खेल रहे चेन्नई के टिम से डेवोन कॉनवे ने 69 रनों की सजेदारी रचाई पीआर उनका ‘रिटायर्ड आउट’ चौंकाने वाला फैसला जो था जिससे सब लोग सोच मे पड़ गये थे और क्रिकेट विशेषज्ञों को हैरान कर देने वाला ये फैसला रहा।

इसके बाद CSK टिम से परी संभाली शिवम दुबे (42 रन) जिनमे 2 सिक्स और 3 चौकार ने उम्मीद जगाई, और अंत में महेंद्र सिंह धोनी ने भी 27 रन (12 गेंद) की विस्फोटक पारी खेली। लेकिन लगातार विकेट गिरने और रनरेट बढ़ने के कारण चेन्नई की टीम 201/5 तक ही पहुंच सकी। धोनी की रणनीति नहीं काम आ पायी इस बार

पंजाब के गेंदबाज़ों की रणनीति जो भारी पड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के उपर

चन्नई सुपर किंग्स के बढ़ते रनरेट को किंग्स पंजाब के गेंदबाजो ने रोक लगाई 219 की पारी 201 पे ही रोक दी जिसमे लॉकी फर्ग्यूसन (2 विकेट, 40 रन) ने महत्वपूर्ण विकेट झटके, वहीं ग्लेन मैक्सवेल (1 विकेट, 11 रन) ने कसी हुई गेंदबाज़ी कर दबाव बनाए रखा। यश ठाकुर ने आखिरी ओवरों में बखूबी नियंत्रण बनाए रखा और चेन्नई को बड़े शॉट्स लगाने से रोक दिया।

इस मैच का हाई लाईट देखने के लिए नीचे लिंक दिया है।

www.hotstar.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *