मुंबई : Kantara: A Legend Chapter-1 जो 2022 मे रिलीज हुई थी उसे लोगों ने बोहोत पसंद किया अब इस फिल्म के डाइरेक्टर ओर एक्टर ऋशब शेट्टी ने फिर से एक बार Kantara: A Legend Chapter-1 बनाई है जो बॉलीवूड टॉलीवुड मे तहलका मचा रही है।कन्नड़ सिनेमा के महानायक ऋषभ शेट्टी का Kantara: A Legend Chapter-1 बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा रहा है। इस फिल्म ने केवल 11 दिनों में ₹600 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है, जो भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक नया मील का पत्थर है। आइए जानते हैं इस असाधारण फिल्म की पूरी कहानी।अगर आपको हिस्टोरिक और थोड़ी हॉरर फिल्म देखना पसंद है तो आप जरूर इस फिल्म को देखे चले जानते विस्तार मे इस फिल्म के बारे मे
फिल्म की व्यावसायिक सफलता और अबतक का प्रदर्शन
कंतारा: A Legend Chapter-1 दर्शकों के बीच एक नया अनुभव लेकर आई है।
Kantara: A Legend Chapter-1 ने दर्शकों के दिलों में एक विशेष स्थान बना लिया है। इस फिल्म ने दर्शकों को एक नई कहानी और अनुभव प्रदान किया है।
कंतारा: A Legend Chapter-1 फ़िल्म 2022 मे जो आयीथी सबसे कम बजट मे बनी फ़िल्म ने कई सारे रेकॉर्ड तोड़े थे अब वही मात्र मे ऋशब शेट्टी ने फिर से एकबार कंतारा: चैप्टर 1 बनाई है। फ़िल्म के रिलीज़ के मात्र 11 दिन बाद घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ₹437.65 करोड़ का कलेक्शन किया है। विश्वव्यापी स्तर पर यह फिल्म ₹600 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है, जिससे यह 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।









अगर हम बाकी फिल्म जो 2025 मे रिलीज़ हुई है और उनका बजेट भी देखेंगे तो इस फ़िल्म ने बड़ी अच्छी कमाई की है ये साफ दिखाता है ।इस साल मे प्रभास की सलार: पार्ट 1 (₹406.45 करोड़), एसएस राजामौली की बाहुबली: द बिगिनिंग (₹420 करोड़), और रजनीकांत की जेलर (₹407 करोड़) जैसी महान फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है
इस फ़िल्म को बॉलीवूड इंड़स्ट्री से बहुत प्यार मिला है। मुंबई महाराष्ट्र मे इसका प्रदर्शन विशेष रूप से उत्कृष्ट रहा है, जहाँ फिल्म ने दूसरे शनिवार को 75.28% की वृद्धि देखी और ₹14.25 करोड़ की कमाई की
क्या रहेगी नयी कहनी और कंतारा और चैप्टर 1 के बीच स्टोरी और vfx मे कितना बदलाव देखने मिलगा
मूल कंतारा (2022) की कहानी 1990 के दशक में कादुबेट्टू गांव के शिव के इर्द-गिर्द घूमती थी, जो अपनी पैतृक भूमि की रक्षा के लिए संघर्ष करता है । यह आधुनिकता और परंपरा के बीच संघर्ष की कहानी थी, जहाँ शिव को वन अधिकारी से अपनी जमीन बचानी पड़ती है।
कंतारा: चैप्टर 1 इसके विपरीत एक प्रीक्वल है जो 300 ई. में कदंब राजवंश के शासनकाल में घटित होती है । यह फिल्म बनावसी के रहस्यमय जंगलों में स्थापित है, जहाँ दैवीय शक्तियाँ जागृत होती हैं और दैव परंपरा की जड़ें बनती हैं। सप्स्पेन से भरे पूरे सीन्स और अच्छे vfx की वजह से इस फ़िल्म को ज़्यादा पसंद किया जा रहा है।
दोनों फिल्म मे एक मुख्य अंतर यह है जो की मूल फिल्म मतलब 2022 मे जो आयी थी उसमे शिव एक आधुनिक रूप मे एक युवक को दिखाया था, वहीं नये आये हुये चैप्टर 1 में ऋषभ शेट्टी बर्मे नाम के एक योद्धा नागा साधु का किरदार निभाते हैं ।कंतरा चैप्टर 1 इस फिल्म बनने मे 125 करोड़ का बजेट ऋशब ने किया है तो मूल फिल जो 2022 मे आयी थी उसके लिए केवल 15 करोड़ का बजेट मे बनी थी।
कहानी सबसे अलग और हर मोड पे अलग अलग बदलाव
कंतारा: चैप्टर 1 की कहानी राजा विजयेंद्र के शासनकाल से शुरू होती है,जो कंतारा वन के पवित्र मसाला बगीचे को हड़पना चाहता है।जब वह जंगल में प्रवेश करता है, तो ईश्वर के गण और संरक्षक दैव पंजुर्ली और गुलिगा प्रकट होकर उसे मार देते हैं ।उसके बेटे राजशेखर न्यायप्रिय शासक बनते हैं और दो बच्चों के पिता हैं – कुलशेखर (गुलशन देवैया) जो लापरवाह और भोगी है, और कनकावती (रुक्मिणी वसंत) जो अधिक वफादार है ।
कंतारा गांव में एक पवित्र कुएं में मिला एक लड़का बर्मे नामक जो फिल्म मे है (ऋषभ शेट्टी) एक आदिवासी उसे एक महिला द्वारा पाला जाता है । बर्मे बड़ा होकर एक शक्तिशाली योद्धा और नागा साधु बनता है।फिल्म मे कई सारे हॉरर सीन दिखाये गए है। फिल्म के हर मोड़ पे सस्पेंस छुपा हुआ है।
इस थ्रिलर फिल्म को आपको देखने का है तो ऑनलाइन बूकिंग के लिए www.bookmyshow.com
