India Won by 7 Wickets

Asia Cup 2025: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज का हाई-वोल्टेज मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान के बीच क्रिकेट फैंस के लिए बेहद रोमांचक रहा। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 127 रन पर अपने सारे विकेट खो दिए। जो टिम भारत ने केवल 15 ओवर मे खत्न करके जीत अपने नाम करदी और टिम पाकिस्तान को सात विकेट से हराया । तेज़ गेंदबाजों और शानदार फील्डिंग ने पाकिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।आज दुबई सभी भारतीयो ने मैच के बड़े मजे लेते नजर आये

आज की पाकिस्तान की पारी जो कुछ खास नहीं कर पायी थी ।

पाकिस्तान की सोच थी कि वे भारतीय गेंदबाजों को दबाव में डाल सकेंगे, लेकिन ओपनर सैम अयूब खाता भी नहीं खोल पाए और अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद मोहम्मद हारिस भी बुमराह की गेंद पर केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए। टीम का शीर्ष क्रम थमता गया, फखर ज़मान ने जरूर 17 रनों की कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान के विकेट लगातार गिरते रहे।

साहिबज़ादा फरहान ने आज पाकिस्तान की पारी को संभाला 40 रनों की परी 44 गेंद मे खेली आगे मोहम्‍मद हारिस भी कुछ आच्छा नहीं कर पाये केवल 3 रनों पे ही विराम लेलिया फखर ज़मान ने कोशिश जरूर की पाकिस्तान की गिरती विकेट संभालने की 17 रनों की साजेदारी की शाहीन अफरीदी ने आगे नॉट आउट रहेते 33 रनों की बड़ोती की बाकी सब सलमान 3 ,हसन नवाज 5 मोहोम्मुद नवाज 0 ,उफियान मुकीम ने 10 रन और अबरार अहेमद 0 पाकिस्तान ने 9 विकेट देके 127 रनों का लक्ष भारतीय टिम के सामने रखा।

भारत के गेंदबाजो पड़े भारी टिम पाकिस्तान को अपनी गेंदबाजी की जादू दिखाई

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज का मुकाबला भारत के गेंदबाजों के नाम रहा। भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को अपनी घातक गेंदबाजी से पूरी तरह दबाव में ला दिया और केवल 127 रन पर रोक दिया।

कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए, वहीं अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लेकर पाकिस्तान की पारी पर ब्रेक लगा दिया। साहिबजादा फरहान ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। आखिरी ओवरों में शाहीन अफरीदी ने चार बड़े छक्के लगाकर स्कोर को थोड़ा सम्मानजनक बनाया, लेकिन पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 127/9 तक ही पहुंच पाई।

भारतीय बल्लेबाज़ी पाकिस्तान को पड़ी भारी जीत आपने नाम करते सूर्या ने खेली कप्तानी पारी

आज की जीत मे बड़ा खेल खेला जिसे हम कप्तानी पारी कहते है वो खेली भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव आज पाकिस्तानी गेंदबाजो को जमकर धोया तो अभिषेक शर्मा ने शुरुवात से जमकर पिटाई की थी साथ मे शुभमन गिल जल्दी आउट हो गये फिर भी आच्छा स्कोर बनाके के गये आज भारतीय बल्लेबाज़ी भी भारी पद गयी टिम पाकिस्तान को

आज को स्कोर जानते है आज भारतीय बल्लेबाजी मे अभिषेक शर्मा ने 31 रन बनाये जिसमे 4 चौकर और 2 सिक्स लगाये साथ मे उतरे शुभमन गिल 10 रन बनाके आउट हो गये जिसमे 2 चौकर थे सूर्यकुमार यादव ने आज सबसे ज्यादा रनों की साजेदारी की 47 रोनों की पारी खेलते 5 चौकर और 1 सिक्स लगाये आगे फिर तिलक वर्मा ने जो परी को अंजाम दिया वो बहुत ही बड़िया था 31 रनों की परी खेल 2 चौकर और 1 सिक्स , शिवम दुबे ने भी 10 रन बनाए और टिम भारत को जीत हासिल करा दी

22 सितंबर से जीएसटी मे दिखेंगे बड़े बदलाव अब गाड़ी लेना हुआ आसान देखे क्या होगा सस्ता और क्या महंगा

भारत और पाकिस्तान को सोनी टीव्ही ने दिखाया बिलकुल फ्री

आज का मैच भारत और पाकिस्तान का एशिया कप 2025 दुबई मे हो रहा जिसके चलते भारत ने कई सारी contrvarsy चली पर फिर भी ये मैच आज हो गयी जिसमे भारत ने पाकिस्तान टिम को 7 विकेट से हराया और आज इस मैच को सोनी टीवी ने बिलकुल फ्री दिखाया था ऑनलाइन कई सारे लोगो ने आज का मैच दिखा है जब भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होती है तो सबसे ज्यादा लोग देखते है।

आज की जीत से एक नयी मिसाल भारत के टिम ने राखी है की सामने वाले के मनसूबे कैसे भी हो हम हमारा खेल पूरे जी जन से खेलेंगे और जीतेंगे और आज वही हुआ भारत ने पाकिस्तान को 7 विकट से हराया

एशिया कप 2025 के अपडेट के लिए हमे जरूर पढ़िए hinditazanews.com

One thought on “India Vs Pakistan:भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 127 पर समेटा, कुलदीप यादव के नाम 3 विकेट पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *