Australia won match

IND vs AUS 2nd T20I:मेलबर्न के मैदान पर खेले गए दूसरे T20I मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से करारी हार दी। इस मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही, जबकि ऑस्ट्रेलिया टिम की बल्लेबाजों ने बड़ी आसानी से जीत हासिल की।आज का प्रदर्शन भारतीय टिम का बोहोत ही खराब था वो ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़े टिम के सामने आज किसिन का बल्ल नहीं चला सूर्यकुमार ,कप्तान गिल ने अच्छी परी खेली पर स्कोर 126 तक ही बना पाये

भारत की कमजोर शुरुआत

आज भारत की टिम का खेल का प्रदर्शन बोहोत ही खराब था। टॉस जीतने के बाद भी बल्लेबाज़ी करने का जो निर्णय लिया गया वो काही गलत साबित होते दिखा आज क्यूकी आज की शुरुवात ही बड़ी धीमी हो गयी थी। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन शुरुआत बेहद कमजोर रही। टीम के ज्यादातर बल्लेबाज जल्द आउट हो गए और भारत 20 ओवरों में महज 126 रन ही बना सकी। सूर्यकुमार यादव और रुतुराज गायकवाड़ जैसे अनुभवी बल्लेबाज भी जल्दी पवेलियन लौट गए। एकमात्र उम्मीद अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में 68 रन की जोरदार पारी खेली, लेकिन एकल प्रयास से टीम का बढ़िया स्कोर नहीं बन पाया।

ऑस्ट्रेलिया की मजबूत रणनीति और सफलता कदमों मे

आज ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने बड़ी कबीले तारीफ गेंदबाजी की टिम भारत को पेहले से ही दबा के रखा। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड ने भारत के शुरुवाती बल्लेबाजों को नाकाम करके 3 विकेट लिए और खेले हुए मैच का रुख बदल दिया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट चटकाए।अच्छी गेनबाजी के बावजूद लक्ष्य कम होने के कारण आज टिम इंडिया भारत को हार का सामना करना पड़ा

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजों ने 13.2 ओवर मे ही खेल को दिया अंजाम

126 रनों लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने आक्रामक बल्लेबाजी की। ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श ने पावरप्ले में ताबड़तोड़ रन बनाए। मिचेल मार्श ने 26 गेंदों में 46 रन बनाए और टीम को आसान जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया, मैच 6 विकेट से जीता।

अभिषेक का धमाल और भारतीय लड़खड़ाहट

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं पाए. जोश हैजलवुड ने अपनी घातक स्विंग और सटीक लाइन-लेंथ से भारतीय टॉप ऑर्डर को तबाह कर दिया। पहले तीन ओवर में ही भारतीय टीम के बड़े नाम आउट हो गए। इसी मुश्किल वक्त में युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने मोर्चा संभाला। अभिषेक ने केवल 37 गेंदों में 68 रन बनाए, जिनमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे। उनके अलावा हरषित राणा ने 35 रन की साहसी पारी खेली, लेकिन मध्यक्रम पूरी तरह लड़खड़ा गया और टीम 18.4 ओवर में 125 रन पर ढेर हो गई

दूसरी पारी: मार्श का ताबड़तोड़ खेल और ऑस्ट्रेलिया की जीत

आज का 126 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत तेज रही। कप्तान मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड ने पहले पांच ओवर में 51 रन जोड़ डाले। मार्श ने 26 गेंदों में ताबड़तोड़ 46 रन ठोंक दिए। हालांकि, कुलदीप यादव ने मार्श को आउट किया, लेकिन तब तक ऑस्ट्रेलिया ने जीत की दिशा में कदम बढ़ा लिया था. बाद में मार्कस स्टोइनिस ने धैर्य और समझदारी दिखाते हुए मैच को फिनिश किया और ऑस्ट्रेलिया को 13.2 ओवर में जीत दिला दी।

आज के खेल के खिलाड़ी

भारतऑस्ट्रेलिया
अभिषेक शर्मामिचेल मार्श
शुभमन गिलट्रैविस हेड
सूर्याकुमार यादवजोश इंग्लिस
तिलक वर्माटिम डेविड
संजू सैमसनमार्कस स्टोइनिस
शिवम दुबेमैथ्यू शॉर्ट
अक्षर पटेलजेवियर बार्टलेट
हरषित राणानाथन एलिस
कुलदीप यादवमैथ्यू कुन्नेमन
वरुण चक्रवर्तीजोश हैजलवुड
जसप्रीत बुमराहमैथ्यू ओवेन

आज के इस मैच का सीधा प्रसारण देखने के लिए https://www.hotstar.com/in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *