GST New Accouncement

नई दिल्ली : भारत की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित नई GST बदलाव अब 22 सितंबर 2025 से जारी किया जायेगा,इस साल का भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक ऐतिहासिक दिन के रूप में दर्ज किया जाने वाला होगा 3 सितंबर 2025 का दिन, जब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 56वीं GST परिषद की बैठक के बाद बड़े पैमाने पर GST दरों में बदलाव की घोषणा की। जिससे हर कोई अब खुश नजर आ रहा है । यह बदलाव विशेष रूप से ऑटो और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग के लिए गेम-चेंजर साबित होगा, जहां लाखों व्यापारी और करोड़ों उपभोक्ता इसका सीधा लाभ उठाएंगे।चले आगे देखते है थोड़ा विस्तृत मे क्या होगा सस्ता और क्या मेहंगा

56 वी GST के घोषित किए जाने बाद की उसकी रचना कैसे होगी चले जानते है,जीएसटी स्लैब मे बदलाव

भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने “GST 2.0” के नाम से जाने जाने वाले इस सुधार की घोषणा करते हुए बताया कि मौजूदा चार GST स्लैब अब तक थे वो (5%, 12%, 18%, 28%) को और अब नये बदलाव के बाद सिर्फ दो मुख्य स्लैब में सरल बनाया जा रहा है – 5% और 18%। इसके साथ ही लक्जरी और पाप (sin) वस्तुओं के लिए 40% की नई दर शुरू की गई है।इस बदलाव से ऑटो सैक्टर मे अब दिखेंगे बड़े बदलाव

3 सितंबर को पेश किया 2.0 जीएसटी का यह परिवर्तन 22 सितंबर 2025 से प्रभावी होगा, अब मौका है त्योहार का और नवरात्रि के टाईम दशेरे के मौके पर शुभ मुहूर्त मनके गड़िया खरीदी करते है । हालांकि, तंबाकू उत्पादों पर यह बदलाव तब तक लागू नहीं होगा जब तक कि मुआवजा उपकर के तहत सभी ऋण और ब्याज दायित्वों का निपटारा नहीं हो जाता।

अब तक का सबसे बड़ा बदलाव ऑटो इंडस्ट्री को मिली बड़ी राहत अब गाड़ी खरदीना हुआ आसान

हर मिडल क्लास के लोगो की ख्वाईश होती है की उनके पास एक गाड़ी हो पर क़ीमत देख वो सपना सपना रह ज्याता है अब गाड़ी खरीदना हुआ आसान छोटी कारों की कीमतों में भारी गिरावट अब GST कम की वजह से किमते होगी कम

अब ऑटो इंडस्ट्री के लिए यह सबसे बड़ी खुशखबरी है। 1200cc तक के पेट्रोल इंजन वाली कारें और 1500cc तक के डीजल इंजन वाली कारें, जिनकी लंबाई 4000mm से कम है, जेपी पहेले  28% का देना पड़ता था वो अब 18% GST ही भुगतान करना पड़ेगा।

अब कुछ गाड़ियोके नाम देखते है जिनकी क़ीमत मे होगे बदलाव

हुंडई ग्रांड i10 नियोस

मारुति स्विफ्ट, वैगन-आर

हुंडई i20, एक्सटर

टाटा अल्ट्रोज़

रेनॉल्ट क्विड


टू-व्हीलर सेक्टर की बल्ले बल्ले

350cc तक की मोटरसाइकिलें भी इसी राहत का हिस्सा बनेंगी।

  • हीरो स्प्लेंडर
  • होंडा शाइन
  • TVS अपाचे
  • बजाज पल्सर श्रृंखला
  • रॉयल एनफील्ड क्लासिक और हंटर 350

ऑटो पार्ट्स की समान दर मे भी अब होंगे बदलाव

सभी कार पुर्जों और एक्सेसरीज पर अब एकसमान 18% GST लगेगा। यह मैकेनिकल पार्ट्स, इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स, बॉडी पैनल्स और एक्सेसरीज सभी पर लागू होता है।

इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में भी इस जीएसटी 2.0 मे किए बदलाव

घरेलू उपकरणों की कीमतों में कमी

अब आप इलेक्ट्रोनिक समान ख़रीदने पे होगी बड़ी बचत अब जीएसटी जो 28% से 18% की दर में बदलाव किया इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम सस्ते होंगे:

प्रमुख उपकरण जो सस्ते होंगे:

  • टेलीविजन सेट (32 इंच से ऊपर के सभी साइज)
  • एयर कंडीशनर (सभी प्रकार)
  • रेफ्रिजरेटर और फ्रीजर
  • डिशवॉशर
  • वॉशिंग मशीन
  • माइक्रोवेव ओवन
  • मॉनिटर और प्रोजेक्टर

विशेषज्ञों के अनुसार, एयर कंडीशनर की कीमतों में ₹1500 से ₹2500 तक की कमी आने की उम्मीद है। टेलीविजन और अन्य उपकरणों में भी इसी अनुपात में कमी देखने को मिलेगी।

Bigg Boss 19 अब होगा धमाल चले जानते है कौन है इस बार के घर के सदस्य और क्या है उनकी कहानी

अब जो खबर है वो है दैनिक उपयोग की वस्तुओं के बारे मे जो अब मिलेगी सस्ते भाव मे जिसमे व्यक्तिगत क्षेत्र मौजूद है।

22 सितंबर से हर किसी चेहरे पे दिखेंगी मुस्कुराहट क्योकि अब 12-18% से घटकर 5% GST दर के साथ निम्न वस्तुएं सस्ती होंगी:

  • हेयर ऑयल और शैम्पू
  • टॉयलेट साबुन (लेकिन लिक्विड साबुन 18% पर ही रहेगा)
  • टूथपेस्ट, टूथब्रश और डेंटल फ्लॉस
  • टैल्कम पाउडर और फेस पाउडर
  • शेविंग क्रीम और आफ्टरशेव लोशन

मराठी और हिन्दी पवित्र रिश्ता ,कसोटी जिंदगी की “बड़े अच्छे लगते हैं” फेम अभिनेत्री प्रिया मराठे अब नहीं रही कैंसर से जुंज रही थी।

सेवा क्षेत्र में कमी मे भी अब कम होंगे दाम

सैलून, जिम, योगा केंद्र और फिटनेस क्लब की सेवाएं 18% से घटकर 5% GST दर पर आ गई हैं। यह निम्न और मध्यम वर्गीय परिवारों के मासिक खर्च को कम करने के उद्देश्य से किया गया है।

अब इन्शुअरर्न्स सैक्टर मे बड़ी खबर स्वास्थ्य और जीवन बीमा अब होगा GST मुक्त

सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा पॉलिसियों पर 18% से घटकर 0% GST हो गई है। इसमें शामिल हैं:

  • टर्म लाइफ इंश्योरेंस
  • ULIP और एंडाउमेंट पॉलिसियां
  • व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा
  • पारिवारिक फ्लोटर प्लान
  • वरिष्ठ नागरिक बीमा पॉलिसी

अब देखना है की 40 % की स्लैब मे कौनसी गड़िया या वस्तुए आते है।

महंगे वाहन (Cars ) पेय पदार्थ (Drinks) अन्य वस्तुएं
1200cc से ज्यादा और 4000mm से लंबी कारेंएरेटेड और शुगर वाले पेयतंबाकू उत्पाद 
350cc से ज्यादा की मोटरसाइकिलेंकैफीनयुक्त पेय पदार्थजुआ और कैसीनो सेवाएं
प्रीमियम और लक्जरी वाहनIPL टिकट

GST का ये बदलाव आनेवाले त्योहार के पेहले ही आया है ताकि लोग इसका ज्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठा सके और आपने पैसे बचा सके

जीएसटी के अगले बदलाव और अन्य भारत की अर्थ व्यवस्था के न्यूज़ के बारे मे जानने के किए हमसे जुड़े रहे hinditazanews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *