Bigg Boss 19: सलमान खान का बिग बॉस सफर अब फिरसे एक बार और हर साल की तरह, बिग बॉस के 19वें सीजन की शुरुआत भी धांसू अंदाज़ में हुई है ! इस कुछ अलग करने की सोच से अब की बार अलग थीम रखे “घरवालों की सरकार” – यानी घर के सदस्य खुद गेम की दिशा तय करेंगे, और ऑडियंस के हाथ में होगा वोटिंग का अधिकार. इसकी होस्टिंग कर रहे हैं बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान, जो 16वीं बार इस शो के लिए वापस आए हैं।
बिग बॉस 19 का आज का एपिसोड मे होगा जबरदस्त ड्रामा, भावुकता और चौंकाने वाले ट्विस्ट
इस बार सभी की नज़रें अश्नूर और नेहल पर टिकी हैं, जो आमने-सामने एक बेहद ज़ोरदार बहस में उलझेंगे। सामान्यतः शांत और संयमी रहने वाली अश्नूर आज नेहल के व्यक्तिगत तानों से बहुत ज्यादा झुलस चुकी हैं। इस लड़ाई में छुपी भावनाएं और नाजुक पल सभी दर्शकों के सामने खुलकर आ जाएंगे।
तैयार हो जाइए एक भावुक सफर के लिए, जिसमें तीखी बहसें, मनोवैज्ञानिक टूट-फूट और बदलती दोस्तियां आपको पूरी तरह बांधे रखेंगी। घर के अंदर के संबंध अब तेजी से बदल रहे हैं, और यह विवाद घर के माहौल को पूरी तरह बदल सकता है।
Bigg Boss 19 के कोण है प्रतियोगियों और जानते ते है उनकी अनोखी दुनिया के बारे मे
इस बार के घर के सदस्य हर एक इंदुस्त्री से आते है जैसे बिग बॉस की थीम है वैसे ही सदस्य चुने गए है। इस बार संगीत से लेकर यूट्यूबर तक और इन्फ़्लुयानसर भी इस घर मे दिखाई देंगे अब जानते है उनकी अनोखी दुनिया के बारे मे
प्रनीत मोरे : प्रणीत एक मराठी स्टैंड उप कॉमेडी करने वाला डिजिटल कंटैंट क्रियेटर है उसके कई सारे फँस है प्रणीत का हर एक शो हाउस फुल्ल रेहता है युवा से लेकर बूढ़े तक इसके चाहने वाले है
गौरव खन्ना: हिन्दी टीवी इंडस्ट्री के एक मशहूर अभिनेता, जिन्होंने“अनुपमा” मे काम किया है , बिग बॉस की दुनिया में पहली बार आए हैं. 20 साल की एक्टिंग जर्नी, मास्टरशेफ की जीत, और फैंस के बीच उनकी शांत, समझदार पर्सनैलिटी चार्म को बढ़ाएगी
तन्या मित्तल:युवा डिजिटल क्रिएटर, पर्सनालिटी, और पॉडकास्टर तन्या मित्तल अपने बेबाक अंदाज़, स्टाइल, और सोशल मीडिया स्ट्रैटेजी के लिए जानी जाती हैं।जो इस घर की एक खूबसूरत और दिमागवाली है।
नागमा मिराजकर :7 मिलियन फैंस वाली नागमा ट्रैवल, लाइफस्टाइल और ब्यूटी कंटेंट के लिए जानी जाती हैं. एंटरिंग के दौरान अवेज के साथ उनका रिलेशनशिप और ब्रेकअप की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
ज़ीशान क़ादरी :गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के राइटर-एक्टर ज़ीशान अपने आउटस्पोकन नेचर, क्रिएटिव ऐज और स्टोरीटेलिंग से घर में तगड़ी बहस और राय ला सकते हैं।
अश्नूर कौर:21 वर्षीय अश्नूर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ‘झाँसी की रानी’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म ‘मनमर्ज़ियाँ’ और सोशल मीडिया पर उनकी मज़बूत फैन फॉलोइंग शो में धमाल मचाएगी
नीलम गिरी: एक बोजपुरी फिल्म की अभिनेत्री है और कई सारे भोजपुरी फिल्म मे भूमिका कर चुकी है अब देखना है ,इस बिग बॉस के घर मे कब तक तिक पाएगी



इस बार बिगबॉस मे घरवाले ही लेंगे बोहोत सारे निर्णय
ये बिगबॉस का 19 सीजन है और हर बार की तरह इस सीजन मे कुछ अलग करने की सोच अब इस सीजन मे घरवाले सदस्य ही लेंगे बोहोत सारे निर्णय जो अबतक नहीं हो रहा था इस बार अलग करने की सोच इसे आजमाया जाएगा
भारत सरकार लाएगी बड़ी बदाव जीएसटी सिस्टम मे अब देखना है क्या होगा सस्ता और क्या महँगा
सलमान खान ने इस बार भी शुरुवात से ही घर के सदस्यो की पाठशाला लेनी शुरू की है।
इस बार का Bigg Boss 19 का सीजन भी सलमान खान होस्ट कर रहे है।क्योकि सलमान खान की वजह से इस शो को ज्यादा से ज्यादा टीआरपी मिल रही है ,शुरुवात के दिन ही सलमान खान ने एक एक पाठशाला शुरू की है।अब शो की टीआरपी बढ़ती जा रही है जैसे ही वीकेंड का वॉर होता है सबको एक इंतजार रेहता है अब किसका नंबर आएगे इस घर से बाहर जाने का
यदि आप बिग बॉस 19 के हर अपडेट के लिए सबसे पहले जानना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग को फॉलो करें और नए एपिसोड्स की पूरी जानकारी पाएं।
और बिगबॉस के इस सीजन को लाइव देखने के लिये जियो सिनामा पे जाए www.jiocinema.com