Asia Cup 2025:आज पूरे भारत की नजर एशिया कप फ़ाइनल मैच दुबई के स्टेडिअम मे हुआ जिसमे कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को घरवापसी दी 4 विकेट अकेले कुलदीप ने लेली दुबई में खेले जा रहे एशिया कप 2025 फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। तिलक वर्मा ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा और टीम इंडिया को 18 ओवर में 130/4 के स्कोर तक पहुंचा दिया।
भारत की टिम ने टॉस जीतके पहले फील्डिंग का निर्णय लिया
आज का दिन भारत के के बड़ा ही महत्व पूर्ण था भारत और पाकिस्तान का एशिया कप का आज फ़ाइनल मैच था जिसमे कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतके पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी करने का मौका दिया और या उनका फैसला कुछ सही साबित हुआ टिम भारत के गेंदबाजो ने पाकिस्तान के टिम को 146 रन बनाके ऑल आऊट हो गए थे।
कुलदीप यादव ने मचाया तहलका 4 विकट ले के पाकिस्तान टिम के पसीने छोड़े
पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी की शुरुआत तो अच्छी रही, और उसी के बाद जब एक विकट की जरूरत थी तब कुलदीप ने लेकिन उसके बाद भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने कहर ढा दिया। उन्होंने अकेले 4 विकेट झटके और पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई। उनके साथ जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने भी शानदार योगदान दिया, जिससे पाकिस्तान की टीम 146 रन पर सिमट गई।






पाकिस्तान की बल्लेबाजी सुरुवात अच्छी चली बाद मे लड़खड़ा गए
भारत टॉस जीतकर भी फील्डिंग का निर्णय लिया था जो शुरुवात मे लगा गलत क्योकी पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज़ शाहबाज और फकर जमान ने अच्छी सजेदारी की थी लेकिन बाद मे शाहबाज ने 57 रनों की पारी खेली तो फकर ने 46 रनों की पारी खेली दोनों ने 100 रनों की पार्टनरशिप कराते पाकिस्तान को आच्छे स्कोर पे ले आए थे लेकिंन फिर शाहाबाज आउट हो गए और पूरी टिम एक के बाद एक आउट होते गए। पूरी टिम 146 रन ही जोड़ पाये शुरुवाती पारी मे लग रहा था की पाकिस्तान आज 180 रनो की परी तो खेलेगा पर वो हुआ नहीं पूरी टिम 146 पे ऑल आउट हो गयी ।
भारत की बल्लेबाज़ी की खराब शुरवात फिर तिलक वर्मा ने संभाली भारतीय पारी
एशिया कप 2025 का फ़ाइनल खेल और वो भी भारत और पाकिस्तान के बीच तो माहोल बोहोत बड़िया था।स्टेडिअम लोगों से भरा हुआ था और जब भारत ने बल्लेबाज़ी की शुरुवात की तो बड़े ही झटके लगे एशिया कप 2025 सीरीज मे अभिषेक शर्मा ने सारे मैच अच्छे खेले पर फ़ाइनल के दिन केवल 5 रनों पे आऊट हो गए बाद मे शुभमन गिल 12 रन फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव केवल 1 रन बनाके आऊट हो गए।लेकिन इसके बाद तिलक वर्मा ने जिम्मेदारी भरी पारी खेली। उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़कर टीम इंडिया को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला और स्कोर 18 ओवर में 130/4 तक पहुंचाया।
जीत के बाद भी भारतीय टिम ने एशिया कप को लेने से इन्कार कर दिया
एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर शानदार जीत दर्ज की, लेकिन इसके बाद जो नज़ारा देखने को मिला उसने सभी को हैरान कर दिया। जीत के बावजूद भारतीय टीम ने एशिया कप ट्रॉफी लेने से साफ इंकार कर दिया।सूत्रों के अनुसार, भारतीय टीम का यह कदम एशिया कप आयोजन समिति और आईसीसी के साथ किसी विवाद से जुड़ा हो सकता है। खिलाड़ियों का कहना है कि उन्हें टूर्नामेंट के दौरान कई व्यवस्थागत दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिसको लेकर उन्होंने विरोध जताया।
सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के इस फैसले को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग टीम इंडिया के इस कदम को सही ठहरा रहे हैं, वहीं कई फैंस निराश भी नज़र आ रहे हैं क्योंकि वे जीत की ट्रॉफी को टीम के हाथों में देखना चाहते थे।
एशिया कप 2025 के हाइ लाइट देखने के लिए Sony LIV – Watch Indian TV Shows, Movies, Sports, Live Cricket Matches, Web Originals
