बॉलीवूड अपडेट : साल 2025 की सलमान खान की पहली फ़िल्म जिसका उनके चाहनेवाले बड़े लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे ,अब वो खत्म हो गयी बॉलीवूड स्टार सलमान खान की सिकंदर फ़िल्म आज 30 मार्च से सभी सिनेमा घरो मे दिखाई दे गयी । फ़िल्म ने पेहले ही दिन रेकॉर्ड तोड़ कमाई की है।सलमान खान के चाहने वाले उनके इस फ़िल्म से बोहोत प्राभावित हो गए है।राश्मिका और सलमान खान की जोड़ी सभी को पसंद आ रही है।
ए.आर. मुरुगदास 17 साल बाद फिर से तैयार बॉलीवूड के लिए सिकंदर से बड़ी आशा सलमान खान को लेके किया जबरदस्त एक्शन सीन,
बिल्कुल! “गजनी” ने 2008 में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था और यह आमिर खान की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही। फिल्म की स्टोरी, आमिर का ट्रांसफॉर्मेशन और दमदार एक्शन ने इसे आइकॉनिक बना दिया।
अब सलमान खान की आयी फिल्म “सिकंदर” को लेकर भी जबरदस्त बज़ बना हुआ है। सलमान के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे , क्योंकि यह एक बड़े पैमाने पर बनाई गई एक्शन-ड्रामा फिल्म होगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या “सिकंदर” भी “गजनी” जैसी ब्लॉकबस्टर साबित होगी और बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाएगी।
सिकंदर के स्टार कास्ट के बारे मे जानते है कुछ कोण कोण बड़ी हस्ती इस फिल्म मे दिखाई देंगी।
इस फिल्म मे सलमान खान – सिकंदर / संजय राजकोट रोल निभा रहे है, तो उनकी हीरोइन का रश्मिका मंदाना – जो साईश्री करके किरदार निभा रही है। फीम मे और एक हीरोइन है वो है टॉलीवुड ,बॉलीवुड की काजल अग्रवाल – जो इस फिल्म मे विशेष भूमिका देखाई देगी,बड़े सालो बाद फिल्म मे दिखेंगे शरमन जोशी – जो इस फीम मे एक सहायक भूमिका कर रहे है। इस फिल्म मे और एक बड़ा किरदार है वो है सत्यराज जिन्हे लोग कटप्पा के नाम से भी जानते है , वो इस फिल्म मे बतोर विलन की भूमिका मे नजर आयेंगे , प्रतीक बब्बर भी नकारात्मक भूमिका दिखाई देंगे ,और भी कई सारे किरदार है जिनमे हम कई बड़े लोहो को देख सकते है।
सलमान खान की ‘सिकंदर’ बनी ब्लॉकबस्टर, एक्शन-इमोशन और सुपरहिट गानों का जबरदस्त तड़का!
सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है। इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और इसे सुपर एक्शन, इमोशन और सुपरहिट गानों का बेहतरीन संगम माना जा रहा है।फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने सलमान खान के एक्शन अवतार और इमोशनल परफॉर्मेंस की खूब सराहना की है। थियेटरों के बाहर लोग कह रहे हैं कि “सिकंदर” पूरी तरह पैसा वसूल फिल्म है।बेस्ट एक्शन के लिए आप जरूर देखे लोगों ऐलान भी किया है।
फैंस का कहना है।
“भाईजान ने एक बार फिर धमाका कर दिया!”क्या कहना है इस फिल्म के बारे मे चले जानते है कुछ ख़ास
✅ “एक्शन, इमोशन और गाने – तीनों ही सुपरहिट!”
✅ “सलमान खान की स्क्रीन प्रेजेंस गजब की है।”जैसे दबंग मे दिखाई गयी थी
✅ “मास एंटरटेनर, फैमिली के साथ देखने लायक फिल्म।”
चले देखते है इस फिल्म का ट्रेलर
‘सिकंदर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और सफलता के बारे मे कई सारे चर्चा हो रही है
फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग की। सलमान खान की फैन फॉलोइंग और ईद के मौके पर रिलीज होने का फायदा इस फिल्म को मिला है।
🎯 पहले दिन की कमाई: ₹40-50 करोड़ ( ये सब अनुमानित है )
🎯 वीकेंड तक कलेक्शन: ₹150 करोड़ माना जा रहा है की फिल्म इस हफ़्ते 150 करोड़ का आकड़ा भी पार कर सकती है। सलमान खान की फ्लॉप फिल्म का भी कलेकक्ष्ण 100 करोड़ से ज्यादा होता है।
हर ईद को सलमान खान की एक फिल्म रिलीज होती है और वो हिट भी ज़्याती है। सिकंदर को देखने के लिए नीचे दिये लिंक से ऑनलाईन बूकिंग कर सकते हो।
[…] […]